राजनाथ बोले: वार्ताकार तय करेंगे किससे करनी है बात

 

 

ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर के लिये नव नियुक्त वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा यह तय करेंगे कि राज्य में किससे बातचीत करनी है।यह पूछे जाने पर कि क्या वह हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से बात करेंगे, सिंह ने कहा, ‘‘यह उन पर निर्भर करेगा कि वह किससे बात करेंगे और किसे इसमें जोड़ेंगे।’’ खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व निदेशक शर्मा को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में पक्षकारों के साथ वार्ता प्रक्रिया शुरू करने के लिये कल अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।भारतीय पुलिस सेवा के 1979 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी दिसंबर 2014 से दिसंबर 2016 तक आईबी के निदेशक थे।मंत्री हालांकि पत्रकारों के उन सवालों को टाल गये जिसमें पूछा गया था कि वार्ताकार की नियुक्ति के साथ भारत सरकार पाकिस्तान को क्या संदेश देना चाहती है।सिंह यहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 56वें स्थापना दिवस पर आयोजित परेड से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।सिंह ने कल कहा था कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिये सरकार सतत वार्ता प्रक्रिया शुरू करेगी।