योगी का एलान: सांस्कृतिक संकुल का नाम गिरिजा देवी

 

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांस्कृतिक संकुल का नाम गिरिजादेवी के नाम से कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गिरिजादेवी अपने आप में संगीत की एक विरासत थी। सांस्कृतिक संकुल का नाम गिरिजादेवी होना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संकुल का नए सिरे से जीर्णोद्धार किया जाएगा। उसे आधुनिक बनाया जाएगा जिससे कि यहां पर बड़े सांस्कृतिक आयोजन किए जा सकें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन प्रस्ताव बनाकर भेजे। सीएम योगी आज सवा नौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। रामनगर के डोमरी में मोरारी बापू की मानस कथा भी सुनने जाएंगे। वह चंदौली में भी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। चार करोड़ 13 लाख की लागत से नगर विकास और 4 करोड़ 20 लाख की लागत से 111 विद्यालयों में अवस्थापना सुविधा संबंधी कार्यों का शुभारम्भ करेंगे। साथ ही, किसान ऋण मोचन योजना के तहत 10 लाभार्थी किसानों को स्वीकृति पत्र देंगे। वह काशी विद्यापीठ ब्लाक को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित करेंगे।