आप ने तेज की लखनऊ में प्रचार की धार

 

लखनऊ। आम आदमी पार्टी लखनऊ की मेयर प्रत्याशी प्रियंका माहेश्वरी ने अपने डोर टू डोर केम्पेनिंग के क्रम में आज फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड न. 73 में प्रत्याशी जितेन्द्र सैनी के साथ मिलकर साथ मिलकर डोर टू डोर केम्पेनिंग के जरिये जनता के सीधे संपर्क कर समर्थन माँगा 7 प्रियंका माहेश्वरी ने बताया कि फैजुल्लागंज वार्ड के लोगों में आदमी पार्टी के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला वहां जनसंपर्क के दौरान समाज के हर वर्ग के लोगों से मुझे समर्थन मिला 7उनहोंने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रति जनता के उत्साह को देखकर लगता है के अब लखनऊ नगर निगम में भाजपा के अच्छे दिन लदने वाले हैं क्योंकि भाजपा ने पिछले 22 सालों से सिर्फ अपना और अपने पार्षदों का विकास किया है उसके पार्षद पैदल से बड़ी बड़ी गाडिय़ों में आ गए उनके घर छोटे से बड़े हो गए लेकिन शहर के आम आदमी की समस्याएँ कम होने के बजाए लगातार बढती जा रही हैं आज भी लोग साफ पानी, साफ गलियों, हर जगह कूड़े के ढेर और बजबजाते नालों से लगातार बढती डेंगू, स्वाइन फ्लू आदि संक्रामक रोगों से शहर के लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे हैं 7 और भाजपा अच्छे दिनों का सपना दिखाकर अपने पार्षदों, नेताओं के अच्छे दिन लाने में लगी हुई है 7 आप के लखनऊ जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की आम आदमी पार्टी के लगातार बढ़ते जनाधार से विरोधी पार्टियाँ सकते में हैं 7 उनहोंने कहा कि हमारा मुख्य उद्द्येश्य नगर निगम जीतकर नगर निगम के भ्रष्टाचार को ख़त्म कर जनता के पैसे को शहर के विकास में लगाना है और लखनऊ को देश के स्वच्छतम शहरों की कतार में सबसे आगे ले जाना है 7