आ गया विंडोज 10, फ्री में करिये अपग्रेड

windows-10-phones
बिजनेस डेस्क। माइक्रोसॉफ्ट ने लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज का नया वर्जन विंडोज-10 लांच कर दिया। विंडोज-10 को पूरे धूम-धड़ाके के साथ लांच कर दिया गया। साथ ही इसके लिए नया वैश्विक प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने भारत समेत 13 अन्य देशों में इस ऑपरेटिंग सिस्टम को एक साथ लांच किया।
भारतीय मूल के नडेला के फरवरी 2014 में माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनने के बाद से विंडोज-10 पहला प्रमुख उत्पाद है। विंडोज 7 या 8 या 8.1 कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन पर विंडोज 10 फ्री में अपग्रेड होगा। विंडोज 10 को लेकर कंपनी की काफी बड़ी योजना है, लेकिन कंपनी पहले चाहती है कि सारे लोग एक ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म पर आ सकें।