निकाय चुनाव: सीएम योगी ने डाला वोट

 

लखनऊ। यूपी के 24 जिलों में सुबह 7.30 बजे से वोटिंग शुरू हुई। मतदान धीमी गति से हो रहा है। ठंड और कोहरे की वजह से लोग धीरे धीरे घरों से निकल रहे हैं। गोंडा में महिलाओं ने घर से निकलना शुरू कर दिया है। 9 बजे तक कुल 10 फीसद मतदान हुआ है।
बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। मतदान शांति पूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए मंगलवार की शाम से ही जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गयी है। सुरक्षा के दृष्टि से सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स तैनात है।मेरठ, गोंडा , उन्नाव, गोरखपुर में वोटिंग शुरू हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपना वोट डाला और कहा कि विपक्ष किसी भी कीमत से नहीं जीत पाएगा। बीजेपी प्रचंड बहूमत से आएगी।