पूनम महाजन के बयान से संसद में ऊबाल

नयी दिल्ली। लोकसभा में आज भाजपा सांसद पूनम महाजन ने एक पूर्व सांसद के बयान को उठाने का प्रयास किया जिन्होंने कथित तौर पर पाकिस्तान में कहा था कि मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाया जाना चाहिए ।
शून्यकाल के दौरान पूनम महाजन ने विपक्ष के एक अन्य नेता के बयान का भी जिक्र किया जिसमें कथित तौर पर उन्होंने कहा था कि पीओके पाकिस्तान का है। उन्होंने हालांकि किसी नेता का नाम नहीं लिया ।
कांग्रेस सदस्यों ने पूनम महाजन के इस बयान का जबर्दस्त विरोध किया और इसके बाद शोर शराबे के कारण लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी ।उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता की जम्मू कश्मीर के शोपियां में हत्या कर दी गई । केरल और कर्नाटक में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं की हत्या की कई घटनाएं हुयी हैं ।भाजपा सांसद ने कहा कि जम्मू कश्मीर के युवा पूरे देश से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं, हमारे प्रधानमंत्री की सोच के साथ हैं। सरकार ने इस दिशा में वार्ताकार नियुक्त किये हैं और हमें उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर के युवाओं की आवाज को ताकत मिलेगी ।