ममता से मंथन करने में लगे हैं देश के युवा नेता

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आज यह कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से लोहा लेने के लिए दिशानिर्देश हासिल करने के वास्ते देश भर के युवा नेता ममता बनर्जी के पास पहुंच रहे हैं। टीएमसी के राज्य सभा सदस्य ब्रायन ने कहा कि युवा नेताओं को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से निश्चित तौर पर फायदा होने वाला है, जो 2019 में भाजपा से लोहा लेने के लिए सबसे ज्यादा विश्वसनीय हैं।बताया जाता है कि एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने गुजरात में पाटीदार कोटा आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवानी से टेलीफोन पर बात की थी।
तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘मुझे इस बात को लेकर हैरानगी नहीं है कि देश भर से नेता ममता से दिशानिर्देश पाने के लिए और उनके अनुभव से सीख लेने के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं। वह 2019 में भाजपा से लोहा लेने के लिए सबसे ज्यादा विश्वसनीय हैं।’’ पटेल और मेवानी के अलावा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव में एक अहम भूमिका निभाई। उन्होंने भाजपा को कड़ी चुनौती दी, जो राज्य में 22 साल से सत्ता में है।ब्रायन के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस प्रमुख इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि यदि भाजपा विरोधी सभी ताकतें एकजुट हो गई तो 2019 के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी को हार का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘उनका (ममता का) अनुभव, पिछला रिकार्ड, पिछले चार दशकों से जन आंदोलनों में भूमिका, कैबिनेट मंत्री के तौर पर अनुभव और पिछले साल मिली शानदार जीत ( पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में) ने उन्हें भाजपा का मुकाबला करने के लिए सबसे ज्यादा विश्वसनीय चेहरा बनाया है।’’