तमिलनाडु राज्य के नामकरण की गोल्डेन जुबली मनायेगी सरकार

चेन्नई। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने आज विधानसभा में बताया कि तमिलनाडु राज्य के नामकरण की स्वर्ण जयंती मनायी जाएगी ।
राज्य का नाम 14 जनवरी 1969 को तमिलनाडु रखा गया था। इससे पहले इसे ‘‘मद्रास स्टेट’’ के तौर पर जाना जाता था। पलानीस्वामी ने कहा कि इस साल 14 जनवरी को हमारा ऐतिहासिक राज्य इसका नाम तमिलनाडु रखे जाने के 50 वें साल में प्रवेश कर रहा है । उन्होंने कहा कि तमिल भाषा और तमिल लोगों की विशिष्टता के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती के जरिए विभिन्न कार्यक्रम किये जाने का फैसला किया गया है। समापन समारोह में तमिल अध्ययन के शोधार्थियों को सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि समूचे राज्य में निबंध, कविता, वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ ही कला और खेल से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री ने त्यागी शंकरालिंगनार को भी याद किया जिन्होंने 1956 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार से मद्रास प्रांत का नाम बदलने की अपील की थी ।