मस्जिदों पर लाउडस्पीकरों के लिए परमीशन का सिलसिला

लखनऊ। राजधानी की 450 मस्जिदों के इमामों ने लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति के लिए फार्म जमा किए। अजान के समय इबादतगाहों से लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति लेने का सिलसिला शुरू हो गया। अब तक शहर की सैकड़ों मस्जिदों के इमामों ने लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति लेने के लिए फार्म भरे हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज बाद इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से आवेदन कैंप लगाकर मुहिम शुरू की।
ऐशबाग ईदगाह स्थित फरंगी महल के कैंप में पहले दिन पुराने शहर के विभिन्न इलाकों की 450 मस्जिदों के इमामों ने लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति के लिए फार्म जमा किए। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन से लाउड स्पीकर की अनुमति लेने के हाई कोर्ट के निर्देश पर अमल कर अपना योगदान देने के लिए मुस्लिम समुदाय की ओर से पुराने शहर में यह मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जिलों की मस्जिदों के इमामों से संपर्क कर उनसे लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति लेने की अपील की जा रही है। लखनऊ की मस्जिदों के इमामों की सुविधा के लिए ऐशबाग स्थित फरंगी महल में कैंप लगाया गया है। यह कैंप 14 जनवरी तक जारी रहेगा। इस्लाम सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि सरकार ने अनुमति लेने के लिए 15 जनवरी तक का समय निर्धारित किया है, वह बहुत कम है। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि आवेदन की अंतिम तिथि को दो सप्ताह आगे बढ़ा दिया जाए, ताकि प्रदेशभर में कोर्ट के फैसले का पालन हो सके। लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य शहरों की मस्जिदों के इमामों से भी लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति लेने की अपील की गई। फरंगी महली ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करना हर इंसान के लिए जरूरी है। कोर्ट के निर्देश को धर्म से जोडऩा सही नहीं हैं। इसलिए किसी को इस फैसले से एतराज नहीं होना चाहिए।