दीदी ने सात महीने बाद लिया दार्जिलिंग का हाल

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सात महीने बाद आज दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र का दौरा किया और गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) को लोगों के कल्याण के लिए सभी संभव सहयोग का आश्वान दिया।ममता ने कहा कि वह ‘‘दार्जिलिंग को मुस्कराते हुए’’ देखना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सात महीने के बाद पर्वतीय क्षेत्र में वापस आने पर खुश हूं। इससे पूर्व मैं हर दो-तीन महीनों में पर्वतीय क्षेत्र का दौरा करती थी। दार्जिलिंग एक सुंदर स्थान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पर्वतीय क्षेत्र में अब शांति की स्थिति पैदा हो रही है। हमें विकास के लिए वैचारिक, राजनीतिक, धार्मिक या जातिगत मतभेदों के बावजूद एक साथ मिलकर काम करना है।’’ मुख्यमंत्री ने इससे पहले जून, 2017 में पर्वतीय क्षेत्र की यात्रा की थी और आठ जून को यहां राजभवन में एक कैबिनेट बैठक आयोजित की थी।गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर पर्वतीय क्षेत्र में 104 दिन का बंद किया था। बंद को सितम्बर में वापस लिया गया था। बंद के दौरान एक पुलिसकर्मी समेत कई लोग मारे गये थे।