सहारा को आदेश: टुकड़ों में बेंचे एंबे वैली

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह को महाराष्ट्र स्थित एंबे वैली परियोजना में अपनी पसंद से संपत्ति का कोई भी हिस्सा बेचने की अनुमति दी. कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी. सहारा समूह यदि एंबे वैली संपत्ति को बेचने में असफल रहता है तो फिर बॉम्बे हाई कोर्ट के ऑफिशियल लिक्विडेटर प्रस्तावित नीलामी के लिए कदम बढ़ाएंगे।
इससे पहले सहारा के पुणे के एंबे वैली का कोई खरीदार नहीं मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 7 फरवरी को अपने आदेश में एंबे वैली की संपत्ति को बॉम्बे हाई कोर्ट के लिक्विडेटर और रिसीवर को टुकड़ों में बेचने की इजाजत दी थी. अदालत ने कहा था कि अगर जरूरत पड़े तो 19 अप्रैल तक एंबे वैली की टुकड़ों में नीलामी की जा सकती है। सहारा ग्रुप और सेबी के बीच निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपए लौटाने को लेकर मुकदमा चल रहा है. इसी राशि के हिस्से के रूप में समूह को 9 हजार करोड़ रुपए कोर्ट में जमा कराने हैं. सहारा ने इसके लिए कोर्ट से 18 हफ्तों का समय मांगा था, जिसे खारिज करते हुए कोर्ट ने एंबे वैली को नीलाम करने का आदेश दिया था। अक्टूबर, 2017 में सेबी ने कोर्ट से कहा था कि एंबे वैली की नीलामी में कोई खरीदार इस वजह से सामने नहीं आ रहा है क्योंकि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय और कंपनी के अन्य निदेशक इसमें अड़चन डाल रहे हैं. 23 नवंबर, 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने एंबे वैली की नीलामी के लिए फिर से बोली लगवाने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि 1 दिसंबर से नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाए और 8 हफ्तों के भीतर इसकी नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. कोर्ट ने सुब्रत रॉय सहारा को यह भी कहा था कि नीलामी में किसी तरह का अवरोध पैदा करने पर उन्हें फिर से जेल में डाला जा सकता है। पहले शुरू की गई नीलामी की प्रक्रिया में ऑफीशियल लिक्विडेटर ने इस प्रोजेक्ट के लिए 37 हजार करोड़ रुपए कीमत तय की थी, जबकि कंपनी इसका मार्केट प्राइस दोगुना होने की बात कर रही थी. अब इस नए निर्देश के बाद उम्मीद है कि लंबे समय से अलग-अलग कारणों से एंबे वैली की टल रही नीलामी अब हो जाएगी. इससे पहले 7 फरवरी की सुनवाई में बॉम्बे हाई कोर्ट के ऑफिशियल लिक्विडेटर को कोर्ट को बताया था कि महिंद्रा एंड महिंद्रा और पीरामल ग्रुप ने इस प्रॉपर्टी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।