मौसम विभाग का एलर्ट: होगी झमाझम बारिश

 

देहरादून। कुमाऊं समेत पूरे उत्तराखंड में रविवार को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक रविवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्से में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इधर शनिवार को हल्द्वानी में सुबह से आसमान में बादल छाए रहने और हल्की हवाएं चलने से अधिकतम पारे में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत में एक चक्रवाती सिस्टम बन रहा है जिसकी वजह से कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे तापमान गिरेगा हालांकि उमस बनी रहेगी। इससे पहले शनिवार दोपहर राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। दिल्ली में करीब पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। नजफगढ़ और नरेला में सबसे ज्यादा 29 मिलीमीटर बारिश हुई। पालम में 3.8 मिलीमीटर बारिश हुई। राजधानी में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 21 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को कई जगह तेज बारिश हो सकती है। तापमान 33 डिग्री के बीच रह सकता है।