गाजियाबाद में गिरी इमारत: मामले की होगी जांच

गाजियाबाद। मसूरी इलाके से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के जमींदोज होने की खबर आ गई। इस हादसे में भी एक शख्स की मौत हो गई है। सरकार ने मृतक के परिजन को दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। कमिश्नर स्तर की जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने बिल्डिंग हादसे में मनीष गोयल नाम के बिल्डर, प्रसनजीत गौतम नाम के प्लॉट मालिक समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नामजद आरोपी फरार हैं। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने उनके करीबियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई होगी। वहीं गाजियबाद से सांसद और विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान सिंह ने हादसे में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।