ट्रेनों की लेटलतीफी से मिलेगा छुटकारा: बन रहा है प्लान

लखनऊ। ट्रेनों के समय से ना चलने से सभी परेशान है। रेलवे ने इसे दूर करने के लिए कई बार बैठकें की और अधिकारियों को आदेश दिया था कि ट्रेनें समय से चलाई जाए। इसकी निगरानी रेल मंत्री पीयूष गोयल खुद कर रहे हैं।
रविवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि लोगों को ट्रेनों की लेटलतीफी से जल्द ही निजात मिलेगी। इसके लिए रेलवे तेजी से काम कर रहा है।रेल राज्यमंत्री रविवार को यहां गाजीपुर सिटी स्टेशन पर नई वाशिंग लाइन का उद्घाटन करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही पूरे देश में मालगाडिय़ों के लिए अतिरिक्त पटरी बिछा दी जाएगी। मालगाडिय़ों के लिये अलग पटरी बिछ जाने से यात्री ट्रेन का नियमित संचालन होगा और लोगों को लेटलतीफी से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। सरकार इसके लिये गंभीर है। शीघ्र ही रेल की पटरियों को बदलने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, उसके बाद ट्रेनें नियमित समय से संचालित हो सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेल की पटरियों से बोझ कम करने के लिए माल गाडिय़ों के लिए अतिरिक्त रेल लाइन बिछाने का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। इस दौरान उनके साथ रेलवे बोर्ड के यातायात रेलवे सलाहकार गिरीश पिल्लई मौजूद रहे।