दहाड़े अमित शाह: ममता पर निशाना

कोलकाता। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को पश्चिम बंगाल में जड़ से उखाड़ फेंकेगी। कोलकाता के मायो रोड पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित बड़ी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को सीधा राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी रैली में कई रोड़े अटकाए गए। हमारी आवाज दबाने का प्रयास किया गया। लेकिन बंगाल में परिवर्तन होने जा रहा है। अमित शाह ने कहा- हम यहां पर ममता को उखाड़ फेंकने के लिए हैं। हम पश्चिम बंगाल के खिलाफ नहीं है। लेकिन, जरूर हम ममत बनर्जी के खिलाफ है। मैं यहां पर टीएमसी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए खड़ा हूं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ममता राज में लगातार घुसपैठ जारी है। ऐसे में अगर घुसपैठ को रोका नहीं गया तो पश्चिम बंगाल सही सलामत नहीं रहेगा। इसके लिए सबसे उपयुक्त चीज है एनआरसी जिसे पश्चिम बंगाल में लाना होगा।अमित शाह ने कहा कि बंगाल के सपूत ने पार्टी शुरू की। बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि आज के दिन खुदी राम बोस शहीद हुए थे। अमित शाह ने कहा कि हमारे लिए पहले देश है उसके बाद वोट बैंक है। आपको जितना हो सकता है उसका विरोध करो लेकिन हम एनआरसी की प्रक्रिया को नहीं रोकेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बात की परिचायक है कि बंगाल के अंदर परिवर्तन होनेवाला है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा-ममता जी ने जो कुछ किया है एनआरसी के खिलाफ था। लेकिन, एनआरसी अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने की एक प्रक्रिया है। क्या अवैध बांग्लादेशियों को बाहर नहीं निकाला जाना चाहिए? बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सभी बंगाली चैनलों के सिग्नल्स को लो कर दिया गया है ताकि लोग हमें देख ना सके। लेकिन, अगर आप हमारी आवाज का समर्थन करने का प्रयास करते हैं तो हम बंगाल के हर जिले में जाएंगे और टीएमसी को निकाल बाहर करेंगे।