भिवानी। भिवानी के मिलकपुर गांव में आज दो बाइक सवार बदमाशों ने कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर और गार्ड को गोली मारकर 12 लाख रुपये लूट लिए। गोली लगने से मैनजर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गॉर्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल गार्ड को हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर एसपी गंगाराम, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल मौके पर पंहुचे व मामले की जांच की। पुलिस फिलहाल बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है। तोशाम के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि सोमवार को मिलकपुर गांव के कोऑपरेटिव बैंक मैनेजर रामफल बैंक गार्ड दयाल सिंह के साथ 12 लाख कैश लेकर भिवानी से बस में सवार होकर गांव पहुंचे। दोनों ही बस से उतरकर पैदल बैंक की तरफ चल दिये इसी दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।