विशेष संवाददाता, लखनऊ। बीएसपी सुपीमो मायावती और सपा चीफ अखिलेश यादव के बीच भले ही अभी सीटों को लेकर फाइनल करार न हुआ हो मगर अंदरखाने की मानें तो आजमगढ़ सीट के लिए दोनों दलों के संयुक्त प्रत्याशी का नाम सामने आ गया है। सूत्रों के अनुसार 2019 के चुनाव में सपा और बीएसपी के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में मायावती के खास और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी राजाराम का आजमगढ़ से चुनाव लडऩा फाइनल हो गया है। जानकारी के अनुसार राजाराम मायावती के बेहद खास हैं और उनका नाम सामने आने के बाद किसी भी दल का कोई भी प्रवक्ता कुछ भी कहने से बच रहा है।
एसपी-बीएसपी गठबंधन: राजाराम आजमगढ़ से लड़ेंगे चुनाव
![](https://www.jansandesh.com/wp-content/uploads/2018/08/rajaram.jpg)