विशेष संवाददाता, लखनऊ। क्या सपा के कद्दावर नेता आजम खां कांग्रेस में शामिल होंगे। उनको कांग्रेस में लाने और उचित सम्मान दिलवाने का मन राहुल गांधी ने बहुत पहले ही बना लिया था। मुलायम सिंह यादव ने जिस तरह से वर्तमान संसद के अंतिम दिन में नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने का आशीष दिया है, उसी के बाद से पूर्व मंत्री आजम खां बेहद खफा हैं और आपसी लोगों से सलाह मशविरा कर रहे हैं।
आजम ने कहा है कि सभी जानते हैं कि क्यों नेता जी ने मोदी के लिए कसीदे पढ़े थे और मुझे उनका कसीदा पढऩा अच्छा नहीं लगा। मुसलमानों में जो संदेश गया वह बहुत ही खराब है ऐसे में नया रास्ता क्या होगा, सोच का विषय है। खबर है कि राहुल गांधी ने मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव जो उनके बेहद करीबी समझे जाते हैं को कांग्रेस मे आजम को लाने का मिशन सौंप दिया है।