सीट बदलने से गिरिराज बीजेपी पर आग बबूला

पटना। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने आखिरकार सोमवार को अपनी चुप्पी तोड़ी। नवादा के बदले बेगूसराय सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले को निराशाजनक बताया। बिहार भाजपा में मात्र अपनी सीट बदले जाने का ठीकरा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पर फोड़ा। कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और नेतृत्व जवाब दे कि केवल मेरी ही सीट क्यों बदली गई, जबकि मुझे बार-बार कहा जाता रहा कि जहां से मैं चाहूंगा चुनाव लड़ूंगा। फिर सीट किस कारण बदली गई।
गिरिराज ने कहा कि में आहत हूं। आहत इसलिए नही हूं कि बेगूसराय मिला। बेगूसराय तो मैं 1996 से चाह रहा था, लेकिन 2014 में कहा गया कि भोला बाबू (अब दिवंगत) नवादा के बदले बेगूसराय चाहते हैं। उनकी अंतिम इच्छा बताकर मुझे नवादा भेजा गया। नवादा में पांच साल में हमने जितना चाहा काम किया। लेकिन बिना मुझसे पूछे, बिना भरोसे में लिए प्रदेश नेतृत्व ने मुझे डिस्प्लेस कर दिया, जबकि बिहार भाजपा में किसी की सीट नहीं बदली गई। उससे भी बड़ी बात यह कि मुझे अंतिम क्षण तक प्रदेश अध्यक्ष कहते रहे कि मैं जहां से चाहूंगा, चुनाव लड़ूंगा। सीट बदले जाने से मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। मैं आज का कार्यकर्ता नहीं हूं। मैं उस समय से भाजपा में हूं जब इसकी शुरुआत हो रही थी।