आरजेडी और कांग्रेस की सीटें हुईं फाइनल

पटना। लोकसभा चुनाव के लिए बिहार महागठबंधन ने शुक्रवार को दलों के बीच सीटों का बंटवारा कर दिया। पटना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि आरजेडी 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरजेडी भागलपुर, बांका, मधेपुरा, दरभंगा, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महराजगंज, सारण, हाजीपुर, बेगुसराय, पाटलीपुत्र, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, झंझारपुर, अररिया, सीतामणि, शिवहर सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस जिन 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वे किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, सासाराम, मुंगेर, पटना साहिब, वाल्मिकी नगर और सुपौल है। इसके अलावा हम को नालंदा, औरंगाबाद और गया सीट दी गई है। रालोसपा की सीटें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, उजियारपुर, काराकाट और जमुई हैं। महागठबंधन में मधुबनी, खगडिय़ा और मुजफ्फरपुर वीआईपी पार्टी को दी गई है। आरजेडी नेता ने बताया कि राजद की ओर से नवादा से विभा देवी, भागलपुर से बुलो मंडल, बांका से जयप्रकाश यादव, मधेपुरा से शरद यादव, दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी, वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह, गोपालगंज से सुरेंद्र राम उर्फ महंत जी, सीवान से हिना शहाब, महाराजगंज से रणधीर सिंह, सारण से चंद्रिका राय, हाजीपुर से शिव चंद्र राय, बेगूसराय से तनवीर हसन, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, बक्सर से जगदानंद सिंह, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, झंझारपुर से गुलाब यादव, अररिया से सरफराज आलम, सीतामढ़ीसे अर्जुन राय और आरा की सीट सीपीआई एम एल को दी गई है जिसपर राजू यादव चुनाव लड़ेंगे। किशनगंज से मोहम्मद जावेद, कटिहार से तारिक अनवर, पूर्णिया से उदय सिंह, समस्तीपुर से अशोक राम, सासाराम से मीरा कुमार, मुंगेर से नीलम देवी पटना साहिब- अभी घोषित नहीं, वाल्मिकी नगर से अभी घोषित नहीं और सुपौल से रंजीता रंजन को उम्मीदवार बनाया गया है।