माया-मुलायम आयेंगे करीब: होगी साझा रैलियां

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मायावती के साथ गठबंधन के फैसले से मुलायम सिंह खुश हैं। अखिलेश ने कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन से मुलायम सिंह खुश हैं क्योंकि वह जानते हैं कि देश को संकट और खतरे से बचाने के लिए यह गठबंधन किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमने राज्य में कई साझा रैलियों की योजना बनाई है, इसमें मैनपुरी भी शामिल है। मुलायम भी मंच साझा करेंगे। गोरखपुर में समाजवादी पार्टी की जीत को विपक्ष के लिए राजनीतिक तौर पर बड़ी कामयाबी मानी गई क्योंकि यहां पर साल 1998 से लगातार योगी आदित्यनाथ जीतते आ रहे थे।