बोलीं माया: कठिन फैसले लेने पड़ते हैं

मैनपुरी। बसपा चीफ मायावती ने रैली में कहा कि लोग मुलायम को असली नेता मानते हैं, खासकर बैकवर्क क्लास के लोग। मुलायम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं। मुलायम सिंह असली पिछड़े वर्ग के हैं, वह मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं। इस चुनाव में बीजेपी की कोई नटकबाजी और जुमलेाजी काम में नहीं आएगी।
आप मुझसे जानना चाहेंगे कि मेरे साथ मुलायम सिंह सरकार में 2 जून 1995 के गेस्टहाउस कांड के बाद भी एसपी-बीएसपी गठबंधन कर चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। इस गठबंधन के तहत मैं मैनपुरी में खुद मुलायम के समर्थन में वोट मंगने क्योंआई हूं। पार्टी के मूवमेंट के लिए कभी-कभी हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। देश के वर्तमान हालत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।