तेजस्वी का हमला: सरकारी एजेंसियां बीजेपी की आईटी सेल

पटना। बिहार में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि मायावती के खिलाफ और हमारे परिवार के खिलाफ छापेमारी की जा रही हैं। बीजेपी के लोग विपक्षी नेताओं को साधने की कोशिश कर रहे है। क्योंकि वे जानते हैं कि इन चुनावों में महागठबंधन से हारने वाले हैं। सीबाआई, ईडी, इनकम टैक्स बीजेपी के आईटी सेल की तरह काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को प्रदेश में कन्नौज, हरदोई एवं सीतापुऱ में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कन्नौज में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, हरदोई में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय और सीतापुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उनके साथ रहेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में होंगे। वह वहां दो सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी उन्नाव और बाराबंकी में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगी। प्रियंका गांधी पहले उन्नाव में दोपहर एक बजे पार्टी प्रत्याशी अन्नू टण्डन के पक्ष में रोड शो करेंगी। इसके बाद वह बाराबंकी संसदीय क्षेत्र के फतेहपुर में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार देवा शरीफ जायेंगी। अंत में बाराबंकी में रोड शो करेंगी। दूसरी ओर राहुल गांधी अमेठी की जनता से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगेंगे।