बोले आजम: मुस्लिमों को मिल रही है सजा

रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमें बंटवारे की सजा मिल रही है और यह सजा मुसलमान वर्ष 1947 से पा रहे हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, मुसलमान इसका सामना करेंगे। एसपी नेता ने कहा कि मौलाना आजाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू ने मुसलमानों से वादा किया था, इसलिए मुसलमान पाकिस्तान नहीं गए।
आजम खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, मॉब लिंचिंग की सजा मुसलमान वर्ष 1947 के बाद से ही पा रहे हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, मुसलमान इसका सामना करेंगे। अब सजा तो भुगतेंगे। हमारे पूर्वज पाकिस्तान क्यों नहीं गए? यह मौलाना आजाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू से पूछिए। उन्होंने मुसलमानों से वादे किए थे। हम बंटवारे के हिस्सेदार नहीं थे, लेकिन हमें बंटवारे की सजा मिल रही है।