लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राजधानी लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में अपनी पहली और संक्षिप्त प्रेस कान्फ्रेंस में सोनभद्र घटना पर प्रियंका गांधी के धरने को नाटक करार देते हुए कहा कि वे घडिय़ाली आंसू बहाना बंद करें उन्होंने कहा कि कांग्रेश की यह पुरानी नीति है कि वे लाशों पर राजनीति करती है और सोनभद्र घटना के बाद पीडि़त परिवारों के मिलने का उनका यह कार्यक्रम शिवाय राजनीतिक ड्रामेबाजी के कुछ नहीं है उन्होंने कहा कि सोनभद्र घटना के मूल मे कांग्रेस पार्टी की सरकारों के कुकर्म ही रहे हैं और इस घटना के बाद कांग्रेश घडिय़ाली आंसू बहा कर पीडि़त परिवारों से अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहती है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने इस घटना पर पीडि़त परिवारों के जहां आंसू पहुंचे हैं वहीं जितने भी जोशी थे सबको त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी अभियुक्त जेल में है उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले जो भी जिम्मेदार अधिकारी थे उन्हें निलंबित कर दिया गया है।