नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र सपा से राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने नीरज शेखर को भाजपा का पट्टा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। नीरज शेखर को सदस्यता अभियान की डायरी भेंट की।
नीरज शेखर ने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आभार जताता हूं। मुझे भाजपा में लाने में भूपेंद्र यादव और पीयूष गोयल का बड़ा हाथ रहा है। जनसमर्थन के बाद मोदी को किसी की आवश्यकता नहीं थी, मैं इससे प्रभावित हुआ।