अभी और बरसेंगे बादल: रेड अलर्ट जारी

नई दिल्ली सावन के शुरुआती हफ्ते में ही देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश हुई। पिछले हफ्ते से अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहे झमाझम ने मानसून के सीजन में हुई बारिश की कमी कुछ हद तक दूर कर दी है। मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड में देहरादून समेत राज्य के सात जिलों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग और सभी जिलाधिकारियों को रेड अलर्ट जारी किया है।
जुलाई के दौरान देशभर में बरसात में सुधार हुआ है। हालांकि, पूरे मानसून सीजन की बरसात पर नजर डालें तो अबतक बारिश सामान्य के मुकाबले 19 प्रतिशत कम दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अबतक बीते मानसून सीजन यानि पहली जून से जुलाई तक के दौरान देशभर में औसतन 313.1 मिलीमीटर बरसात हुई है। जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 384.7 मिलीमीटर बरसात होती है। उधर, बिहार, असम और पूर्वोत्तर के कई हिस्से पहले से ही बाढ़ की चपेट में हैं। देश के पहाड़ी इलाकों और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।