उन्नाव कांड: सुप्रीम कोर्ट की भृकुटि तनी

नई दिल्ली। उन्नाव रेप पीडि़ता ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को भी खत लिखा था। जिसमें उसने लिखा था उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कीजिए जो हमें धमका रहे हैं। इस मामले में सीजेआई रंजन गोगोई ने बुधवार को सक्रेटरी जनरल से यह बताने के लिए कहा कि इससे पहले पत्र देने में देरी क्यों हुई। सीजेआई का कहना है कि इस विनाशकारी माहौल में कुछ रचनात्मक करने की कोशिश की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने जनरल सेक्रेटरी से पूछा कि वह बताएं कि उन्नाव बलात्कार पीडि़ता द्वारा भेजे गए पत्र (12 जुलाई को) को अदालत के सामने क्यों नहीं रखा गया। पीडि़ता की मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी गई। भारत के मुख्य न्यायाधीश को कल (मंगलवार को) उन्नाव मामले की सुनवाई करनी थी। आपको बता दें कि उन्नाव रेप पीडि़ता के साथ उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को हुए एक्सीडेंट के बाद जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया तो वहीं दूसरी तरफ इस एक्सीडेंट को एक षडयंत्र बताया जा रहा है।