कश्मीर में ढांचे को मजबूत करेगा केन्द्र

नई दिल्ली। केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद वहां आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और रोजगार के लिहाज से निवेश आकर्षित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सभी मंत्रालयों से जम्मू कश्मीर में लंबित परियोजनाओं का ब्योरा मांगा गया है।
इसके साथ ही परियोजनाओं की साप्ताहिक मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। सरकार चाहती है कि स्थिति सामान्य होने पर निवेश व रोजगार के लिहाज से बड़े उद्योगपतियों को यहां आमंत्रित किया जाए। सरकार के अहम विभागों को कई स्तरों पर विकास की परियोजनाओं को तैयार करने और पहले से चल रही योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा गया है।