छोटे उद्यमियों को बिजनेस क्रेडिट कार्ड देगी यूपी सरकार

लखनऊ। यूपी के छोटे उद्यमियों को मंदी से उबारने की बड़ी कार्य योजना पर सरकार काम करने जा रही है। कारोबारी बाधाओं को दूर करने और बैंकों की भाग दौड़ बचाने के लिए बिजनेस क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे।
प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश के छोटे और ओडीओपी के उद्यमी बिजनेस क्रेडिट कार्ड से कच्चे माल की खरीदारी व कारोबार संबंधी अन्य जरूरतें पूरी कर सकेंगे। उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के विशेषज्ञों की टीम को मुंबई से बुलाया गया था। बैंक ही कार्ड जारी करने के मानक तय करेगा।
अपने उत्पादों को फ्लिपकार्ट, अमेजन आदि के माध्यम से ऑनलाइन बेचने वाले कारोबारियों के लिए कैश फ्लो बनाए रखने का निर्णय किया गया है। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि बैंक उनके लंबित भुगतान को पहले कर दें, बाद में पैसा आने पर उद्यमी वापस करेंगे। लीड बैंक बॉब के एजीएम आनंद कुमार का कहना है कि ऐसे उद्यमियों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से जोड़ा जाएगा। ओडीओपी के तहत सभी ऋण आवेदनोंको एक माह मेंस्वीकृत किया जाएगा।