पर्वतारोही नीतीश करेंगे सायकिल यात्रा

गोरखपुर। युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह 1 सितंबर को गोरखपुर से नेपाल बॉर्डर तक साइकिलिंग यात्रा करेंगे, जिसके द्वारा वह अपने शहर वासियों एवं प्रदेश वासियों को बताना चाहते हैं, कि हमें अपने पर्यावरण को संरक्षित करना बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारा पहला ग्लेशियर अभी समाप्त हो चुका है अगर हमने अपने पर्यावरण को बचाया नहीं तो कई प्रकार की आपदाएं आती रहेंगी और वह आपदाएं हमारे एवं आने वाली पीढ़ी के लिए विनाश का कारण बनेगी । आप सभी लोग इससे वाकिफ हैं चाहे वह भूकंप हो या बढ़ती भीषण गर्मी या अन्य आपदाएं जो आने वाली है इसी कारण मैं कल 1 सितंबर 2019 को सुबह 4:00 बजे से गोरखपुर से नेपाल बॉर्डर तक साइकिलिंग करूंगा। एक इनिसिएटिव है जिसका नाम साइकिलिंग फॉर क्लाइमेट चेंज हैं। ताकि लोगों में जागरूकता आ सके, और लोग जागरूक होकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और अपने क्लाइमेट पर्यावरण को सुरक्षित रखें। मेरा शहर के सभी युवा पीढ़ी से अनुरोध है कि वह भी साइकिलिंग फ़ॉर क्लाईमेट चेंज मुहिम से जुड़ कर अपने पर्यावरण को सुरक्षित कर सके।