यूएई के मोहम्मद बिन राशिद अलमक्तूमनॉलेज फाउंडेशन द्वारा छठी वार्षिक नॉलेज समिट की घोषणा


यूएई। मोहम्मद बिन रशीद अल मक्तूमनॉलेजफाउंडेशन जो ज्ञान प्राप्ति और प्रसार को संयुक्त अरब अमीरात का संगठनहै-ने घोषणा की है कि छठी वार्षिकनॉलेज समिट नवम्बर 19-20, 2019, को दुबई वल्र्ड जिसका इस वर्ष का विषय है ‘ज्ञान: चिरस्थायी विकास का मार्ग। के निर्देशों के अनुसार होने वाली यह समिट स्वयं को ज्ञान के महत्वपूर्ण विश्वस्तरीय आयोजनके रूप में स्थापित कर चुकी और मौसम परिवर्तन आदि का सामना करने हेतु चिरस्थायी विकास की प्राप्ति में ज्ञान की भूमिका।
मोहम्मद बिन रशीद अल मक्तूमनॉलेजफाउंडेशन के लिए ज्ञान सर्वोच्च लक्ष्य और अपरिहार्य आवश्यकता है, ये कहना है सीईओ हिज एक्सेलेंसी जमाल बिन हुवैरेब का। छठी वार्षिक नॉलेज समिट इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है और ये निर्णयकर्ताओं तथा विशेषज्ञों के साथ मिलकर चिरस्थायी विकास खोजेगी ताकि स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों की उनका हल प्रस्तावित किया जाए और दूरगामी चिरस्थायी विकास को सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी उपकरण विकसित किये जा सके। हिज एक्सेलेंसी ने बताया कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का झुकाव दीर्घकालीन विकास के प्रति करने हेतु यूएई ने समन्वित व्यवस्था नियत की है और इस दिशा में कई नवीन पहल की गई हैं जिनमें प्रमुख हैं यूएई की शताब्दी 2071 योजना, यूएई विजऩ 2021 औरयूएई हरित विकास नीति, जिनका लक्ष्य है आगामी पीढिय़ों के लिए चिरस्थायी भविष्य का निर्माण। जो कि विश्व में ज्ञान की वर्तमान स्थिति को मापने के लिए विकसित उपकरणों को प्रदान करने हेतु संयुक्त राष्ट्र विकास जहाँ कई सरकारी और अंतर्राष्ट्रीय संगठन हिस्सा लेंगे. ये इंडेक्स विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन के आकलन और विकास योजनाओं की उत्पत्ति में योगदान देता है. जो दुनिया भर से आए उन व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करता है जिन्होंने ज्ञान के क्षेत्र में विश्व को महत्वपूर्ण योगदान दिया है।