अयोध्या-जगदीशपुर मार्ग बनेगा फोर लेन

लखनऊ। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कौशांबी जिले में स्थित राम वन गमन मार्ग को चौड़ाकर चार लेन का बनाएगा। इस मार्ग का चौड़ा किए जाने की योजना का प्रस्तुतिकरण गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष किया गया। गडकरी ने लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे का काम भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एनएचएआई की प्रदेश की परियोजनाओं पर बैठक की। अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य को तेज करने और रखरखाव पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इलाहाबाद में फाफामऊ सेतु के साथ ही अयोध्या-जगदीशपुर मार्ग को चार लेन बनाने का काम जल्द शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। एनएचएआई की तरफ से कौशांबी जिले में स्थित राम वन गमन मार्ग की योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रदेश में एनएचएआई के तहत 11 नव घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग जो अनुरक्षण के अभाव में खराब स्थिति में हैं, उनके मरम्मत पर चर्चा हुई।