अमेरिकी जीएम मोटर्स का गुजरात को बॉय-बॉय

gm
नई दिल्ली। अमेरिकी वाहन कंपनी जनरल मोटर्स गुजरात के हलोल स्थित प्लांट को बंद करने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि कंपनी भारत में अपनी उत्पादन प्रक्रिया के एकीकरण के लिए महाराष्ट्र के टालेगांव पर फोकस करेगी। कंपनी भविष्य की योजना पर काम करते हुए हलोल, गुजरात के कारखाने से उत्पादन 2016 की दूसरी छमाही में बंद कर देगी। गुजरात कारखाने को बंद करने से 1100 कर्मचारी प्रभावित होंगे।
गुजरात को ऑटोमोबाइल हब के रूप में पेश कर रही राज्य सरकार के लिए जीएम प्लांट का बंद होना बड़ा झटका माना जा रहा है। 1996 में प्लांट स्थापित करने वाली जनरल मोटर्स गुजरात में निवेश करने वाली कुछ शुरूआती कंपनियों में से एक है।