सीतापुर में आग का कहर: 12 दुकानें खाक

लखनऊ। सीतापुर जिले के नगर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के करीब सडक़ किनारे मौजूद एक दर्जन दुकानें एक एक कर आग की चपेट में आ गई। गुरुवार दोपहर बाद हुई घटना के बाद भीषण लपटों को बुझाने में छह दमकल वाहनों की मदद लेनी पड़ी। शहर कोतवाल का कहना है कि दुकानें कई दिनों से बंद थीं, हो सकता है कि सडक़ किनारे लगे कूड़े ने आग पकड़ ली है। फिलहाल 12 दुकानों के अलावा तीन वाहनों को भी नुकसान हुआ है।
कोतवाली नगर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के करीब सडक़ किनारे अस्थाई दुकानें हैं। इसमें रेडियम सेण्टर, डेण्टिंग – पेण्िंटग के अलावा कई दुकाने हैं। लॉकडाउन के बाद से पूरी मार्केट बंद है। दोपहर करीब दो बजे अचानक दुकान के करीब लपटें उठनी लगी। देखते ही देखते एक एक कर कई दुकानें चपेट में आ गई। पुलिस के पहुंचने से पहले आग बढ़ चुकी थी। कुछ दुकानदार भी पहुंच गए। आग की भीषण स्थिति को देखते हुए छह दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। आग की चपेट में बिसवां निवासी रवि रेडियम सेण्टर, रोशन स्पेयर पाट्र्स, मोनू वेल्डिंग, पप्पू, बबलू, राजू सहित गोपी की कोल ड्रिंक की दुकान चपेट में आ गई। धूंधू कर जलती लपटों में दुकान के बाहर खड़े तीन चौपहिया वाहन भी चपेट में आ गए।