ईरान में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4 हजार के पार

डेस्क। ईरान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 122 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 4,232 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,972 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण का शिकार हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 68,192 हो गई है।
प्रवक्ता कियानुश जहांपुर ने टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिये बताया, पिछले 24 घंटे में पांच से आठ प्रांतों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया है जिसमें तेहरान भी शामिल है। ईरान अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कम खतरे वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की तैयारी कर रहा है। ईरान के बाहर आशंका जताई जा रही है कि देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की वास्तविक संख्या बताई जा रही संख्या से अधिक हो सकती है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस संक्रमण के कारण अब तक 95080 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1592036 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 3.53 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है और पिछले 12 घंटे में 547 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 6412 हो गई है।
कोविड-19 महामारी से बीते 12 घंटे में रिकॉर्ड 30 लोगों की मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 199 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 6412 मामलों में से 5709 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 503 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 97 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीडि़तों की संख्या 1586 हो गई है।