यूपी के नए 59 हॉटस्पॉट होंगे सील

लखनऊ। योगी सरकार अब पिछले दो दिनों के दौरान राज्य में सामने आए कोरोना के 59 नए हॉटस्पॉट को सील करने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार ने बुधवार को 15 जिलों में 133 कोरोना वायरस हॉटस्पॉट को सील कर दिया था और दूसरे चरण में 25 जिलों में 59 अन्य हॉटस्पॉट शामिल होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि लगभग 9 लाख की आबादी को कवर करने वाले कम से कम 1.4 लाख घर दूसरे चरण में कवर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का संचालन जिला अधिकारी अपने स्थानीय स्तर पर कर रहे हैं। मॉडल कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों की पहचान करने, चिकित्सा सहायता प्रदान करने और क्षेत्र को सैनिटाजि करने की परिकल्पना के बारे में है।अवनीश अवस्थी ने कहा कि यूपी सरकार के हॉटस्पॉट मॉडल को पूरे देश में व्यापक रूप से सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा- लगभग 80 फीसदी मामले सिर्फ इन हॉटस्पॉट से सामने आ रहे हैं। सरकार ने 15 जिलों में चिह्नित 133 कोरोना हॉटस्पॉट में और सख्त कदम उठाने का फैसला किया है, जो 10 लाख से अधिक आबादी के साथ 1.57 लाख से अधिक घर कवर करते हैं।