नहीं उड़ेगा कोई जहाज: 17 मई तक ब्रेक

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते बढ़ाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 17 मई तक प्रतिबंधित रहेंगी। नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक (डीजीसीए) ने कहा कि विदेशी और घरेलू उड़ानों के ऑपरेशंस शुरू होने के बारे में सूचित कर दिया जाएगा। हालांकि, यह प्रतिबंध सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों और डीजीसीए की तरफ से स्वीकृति विमानों पर नहीं है। कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस के नियमों के बारे में एयरलाइंस की तरफ से स्टाफ को शिक्षित कर उन्हें तैयार करने के लिए मॉक ड्रिल शुरू कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने पहले ही दो गज की दूरी के महत्व पर जोर दिया और उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह मंत्र सभी विमानों पर रहेगा। शुक्रवार को ग्लोबल एविएशन कंसल्टेंसी (सीएपीए) ने यह अनुमान लगाया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में भारत के घरेलू उड़ानों के ट्रैफिक 5.57 करोड़ से 7 करोड़ के बीच रहेंगे जबकि इसी अवधि के लिए इससे पहले किए गए पूर्वानुमान में 8-9 करोड़ पैसेंजर्स बताया था।