गन्ना किसानों को बकाया दे और वैट हटाएं: कांग्रेस

congress logo
लखनऊ। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से संकटग्रस्त किसानों को तत्काल उनके बकाया गन्ने का भुगतान कराने सिंचाई के लिए डीजल से वैट हटाने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस के जोनल प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के पूर्वान्चल और मध्य क्षेत्र के किसान गन्ने का बकाया भुगतान न मिलने किसान बेहाल है। खरीफ की फसल की बर्बाद हो चुकी है। पर्याप्त वर्षा न होने से खरीफ की मुख्य फसल धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। नहरों में पानी नहीं है। बाधित विद्युत आपूर्ति तथा प्रदेश सरकार के बढ़े हुए वैट से मंहगे हुए डीजल ने कोढ़ में खाज का काम किया है। जोनल प्रवक्ता ने कहा कि डीजल से वैट हटाने और ग्रामीण क्षेत्रों में चैबीस घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 निर्मल खत्री एक अगस्त को जनपद हमीरपुर पहुंच कर वह बिम्वार कस्बे में विगत 25 जुलाई को शोहदों की छींटाकशी से परेशान होकर आत्महत्या करने वाली मृतक छात्रा एवं इस घटना से उपजे आक्रोश के बाद पुलिस के गोली चलाने से मरे युवक के परिजनों से मिलेंगे।