मंदिर निर्माण में दीजिए चंदा: मिलेगी छूट

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण में अगर आप डोनेशन करते हैं तो इसका फायदा टैक्स जमा करने में उठाया जा सकता है। सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में डोनेशन करने पर टैक्स में छूट की घोषणा की है। इस ट्रस्ट का गठन अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए किया गया है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें कहा गया है कि सेक्शन 80जी के तहत डोनेशन पर टैक्स में छूट मिलेगी। सेक्शन 80 जी के तहत सभी धार्मिक ट्रस्टों को छूट नहीं दी जाती है।