दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पास

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। हर दिन सैकड़ों की तादाद में नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या भी बढक़र 129 हो गई है। दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढक़र 9333 पर पहुंच गए हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 438 नए मामले सामने आए हैं और 6 मरीजों की मौत हुई हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9333 हो गई है, इसमें 5278 सक्रिय मामले शामिल हैं।दिल्ली सरकार के मुताबिक, 3926 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं। मरने वाले व्यक्तियों में 60 साल या उससे अधिक की उम्र के व्यक्तियों की संख्या सबसे अधिक है।