पेटीएम ने मिलाया बीसीसीआई से हाथ, खरीदे मैच के अधिकार

paytm
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक नया प्रायोजक मिल गया है। इससे बीसीसीआई को 40 लाख रुपये प्रति मैच का फायदा होगा। पेटीएम के मालिक 197 कम्युनिकेशंस ने आज भारत में अगले चार साल तक होने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के अधिकार 203.28 करोड़ रुप में खरीद लिये।
बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति की बैठक में वन97 को 2019 तक अधिकार देने का फैसला किया गया। प्रति मैच आधार मूल्य एक करोड़ 68 लाख रुपये था जो आखिर में बढ़कर दो करोड़ 42 लाख रुपये प्रति मैच पर पहुंची। यह रकम माइक्रोमैक्स द्वारा पिछले साल बोर्ड को दी गई रकम से 40 लाख रुपये प्रति मैच अधिक है। अब से घरेलू रणजी टूर्नामेंट को पेटीएम रणजी ट्राफी कहा जायेगा।