यूपी में कोरोना का आंकड़ा 5 हजार के करीब

लखनऊ। प्रदेश में बुधवार को 629 और प्रवासी श्रमिक कोरोना के लक्षण वाले पाए गए हैं। इनके नमूनों को लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। अब तक करीब 5 लाख 36 हजार प्रवासी श्रमिकों की जांच की जा चुकी है। बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 70 नए मरीज पाए गए हैं। अब तक प्रदेश में 4996 मरीज कारोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। 2, 918 मरीज डिस्चार्ज होकर चले गए हैं। यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी । श्री प्रसाद ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि एक दिन में 7000 के ऊपर टेस्टिंग की गईं हैं । बुधवार को 7179 नमूनों की जांच की गई । पहले जब पूल टेस्ट जब होता था, तो एक पूल के पांच नूमने जाँच के लिए भेजे जाते थे, जबकि अब एक पूल में 10 नमूनें तक टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस समय 2132 मरीज़ आइसोलेशन बेड पर हैं और 12427 क्वारेंटीन बेड पर हैं । कन्टेनमेंट एरिया में लगी 83 हजार सर्विलांस टीमों ने 3 करोड़ 48 लाख लोगों का सर्वे किया है । आरोग्य सेतु से मिले अलर्ट के आधार पर कण्ट्रोल रूम से 23780 कॉल की गईं । इन कॉलों से 71 लोग पॉजिटिव पाए गए । 41 लोगों ने बताया कि उनको संक्रमण हुआ था पर अब वे ठीक हैं । 326 लोग क्वारेंटीन में हैं ।