कोरोना वैक्सीन में लगेगा 1 साल

डेस्क। दुनिया कोरोना वायरस वायरस (कोविड-19) के संकट से जूझ रही है। इसके साथ ही इस बीमारी पर काबू पाने के लिए कई देश वैक्सीन बनाने मे जुटे हैं। भारत भी उन्हीं में से एक हैं, हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के लिए वैक्सीन को बनाने का काम देश में अभी शुरुआती स्तर पर ही है और उसे पूरी तरह से तैयार होने में एक साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है।
केंद्र सरकार और निजी कंपनियां कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए वैक्सीन विकसित करने में लगी हैं। वहीं, पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने फैसला किया है कि कोरोना वायरस वैक्सीन को विकसित करने की कोशिश में 100 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। भारत में इस वायरस की वजह से अब तक कुल 3,700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित मरीजों की तादाद 1,25,000 से ज्यादा है।