दिल्ली में मिले 11 सौ से ज्यादा केस

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अब दिल्ली में भयावह रूप लेती जा रही है। दिल्ली में अब तक कुल 17386 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। इनमें 1106 नए केस शुक्रवार को सामने आए हैं, जबकि अब तक 7846 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। इनमें 351 मरीजों को गुरुवार को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया था। राजधानी में कुल 398 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से शुक्रवार को 82 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 69 ऐसे हैं जिनके बारे में देर से पता चला था। इसके बावजूद सिसोदिया ने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर करीब 50 फीसदी है। बिना कोविड-19 संक्रमण के लक्षण के अस्पतालों में जाने की कोई जरूरत नहीं है। 80-90 फीसदी मरीज घर में ही आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं।