यूपीसीसी चीफ लल्लू की जमानत पर सुनवाई 1 जून के बाद

लखनऊ। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका पर सुनवाई एक जून तक के लिए टाल दी गई है। यह दूसरी बार है जब लल्लू की जमानत याचिका पर सुनवाई टाली गई है। इससे पहले गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज पीके राय ने बस विवाद मामले में दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई को 30 मई तक के लिए टाल दिया था।
शनिवार को विशेष जज पीके राय की अदालत में जिला शासकीय अधिवक्ता मनोज त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले की जांच तीन टीमें कर रही हैं। केस की जांच करने वाले भी उन्हीं टीमों के साथ बाहर गए हुए हैं। अत: इस मामले की अब तक कि विवेचना का ब्यौरा पेश करने के लिए अभियोजन को और समय की आवश्यकता है। अधिवक्ता की इसी दलील के आधार पर जज ने अगली सुनवाई के लिए एक जून की तारीख नियत कर दी। साथ ही अभियोजन को उस दिन मामले की विवेचना से संबंधित जानकारी पेश करने को कहा है।कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बस विवाद में जेल में हैं। उन्हें 20 मई को आगरा में अवैध रूप से धरना-प्रदर्शन करने के आरेाप में गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि उन्हें उसी दिन जमानत मिल गई। इस घटना के तुरंत बाद लखनऊ पुलिस ने उन्हें दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया, उनपर बसों के कागजों में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है।