यूपी में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना केस: संख्या पहुंची 8870

लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में फिलहाल 8870 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5257 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर पहुंच गए हैं। राज्य में फिलहाल 3,383 लोगों का कोरोना का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रसाद बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 230 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी खुद में या किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नजर आएं तो वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दें क्योंकि जिन मामलों में संक्रमण को छिपाया गया या देर से बताया गया वहां उनके स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें ज्यादा आई हैं। उन्होंने कहा कि लोग बगैर संकोच के अस्पताल पहुंचे। सरकार की तरफ से जांच और इलाज की मुफ्त व्यवस्था की गई है।
प्रसाद ने बताया कि इन टीमों के अलावा हमारी आशा वर्कर भी लगातार काम कर रही हैं। बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिकों का भी स्क्रीनिंग किया जा रहा है। आशा वर्करों ने अभी तक 12 लाख से अधिक प्रवासियों की ट्रैकिंग की है। इसमें से 1102 लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं। इन सभी के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैंं। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 14268 इलाकों में सर्विंलांस का काम हो चुका है। इसमें 3989 हॉटस्पॉट वाले इलाके भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीमों ने राज्य के 80 लाख 15 हजार 712 घरों में जाकर स्क्रीनिंग का काम किया है। इसमें 4 करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग की जा चुकी है।