यूपीसीसी चीफ लल्लू की रिहाई को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल भेजे जाने के खिलाफ पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को एक ज्ञापन देकर प्रदेश अध्यक्ष को तत्काल रिहा करने और उन पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की।पार्टी विधान मण्डल की नेता आराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल से कहा कि श्री लल्लू को व्यक्तिगत एवं राजनैतिक द्वेष के कारण उन पर बेबुनियाद और पूरी तरह से तथ्यहीन मुकदमा लखनऊ में दर्ज कराया। उन्हें अमानवीय एवं असम्मानित ढंग से गिरफ्तार कराकर जिला कारागार में बंद किया गया है।प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य नसीमुद्दीन सिद्दीकी, विधान परिषद में दल के नेता दीपक सिंह, नेता, विधायक सोहिल अंसारी, पूर्व मंत्री आर. के. चौधरी, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी और प्रभारी प्रशासन अनूप गुप्ता आदि शामिल थे। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राज्यपाल ने प्रतिनिधि मण्डल को इस प्रकरण में गम्भीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।