कोरोना मीटर: मरीजों का आंकड़ा 9 लाख के करीब

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक रिकॉर्ड 28,637 मरीज और 551 मौतें दर्ज की गई हैं। पिछले कुछ महीनों में कोरोना किस तेजी से बढ़ा है, उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 27 अप्रैल को देश में करोना के कुल 28380 मामले थे और महज ढाई महीनों में आज स्थिति यह पैदा हो गई है कि इतने मामले रोज आने लगे हैं।
आईसीएमआर के अनुसार बीते चौबीस घंटों के दौरान कुल 2,80,151 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से करीब 10.2 फीसदी पाजीटिव पाए गए हैं। जांच बढऩे के साथ-साथ ही नमूनों के पाजीटिव होने का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है। इसे लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ रही हैं। आशंका है कि आर्थिक गतिविधियों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से संक्रमण में आने वाले दिनों में और बढ़ोत्तरी हो सकती है।