साइबर हमले ने उड़ाई दुनिया की नींद

वाशिंगटन। दुनिया जैसे-जैसे टेक्नोक्रेट होती जा रही है, हैकिंग की समस्या भी बढ़ती जा रही है। कभी कभी तो हैकर पूरी दुनिया में हलचल मचा देते हैं। खबर है कि सोशल साइट ट्विटर पर अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला हुआ है। अमेरिका के कई हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए। इसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिकी नेता जो बिडेन, टेसला के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स और एपल के कई और अहम अकाउंट शामिल हैं।ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद इन अकाउंट से एक खास तरह के मैसेज पोस्ट किए गए। इनके अकाउंट से एक लिंक पोस्ट किया गया और बिटकॉइन मांगे गए। ट्विटर हैंडल हैक करके दावा किया गया कि लोगों को बिटकॉइन डबल करके वापस किए जाएंगे। हालांकि अधिकारियों के मुताबिक यह एक बिटकॉइन घोटाला प्रतीत हो रहा है।बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, अमेरिकी राष्टपति पद के उम्मीदवार केन वेस्ट के आधिकारिक खातों को भी निशाना बनाया गया था। इन अकाउंट से कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में दान करने को कहा गया था।बिल गेट्स के अकाउंट से किये गये ट्वीट में कहा गया, ‘हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है और अब वह समय आ गया है। आप मुझे एक हज़ार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हज़ार डॉलर वापस भेजूंगा.’इन अकाउंट से किये गये ट्वीट कुछ मिनट में डिलीट हो गये। ट्विटर पर सभी ब्लूटिक वाले अकाउंट से किसी भी तरह के ट्वीट नहीं किये जा सकेंगे और पासवर्ड भी रीसेट नहीं किये जा सकेंगे। वहीं ट्विटर ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इससे संबंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी।